The requested blog post is not available. Legal Forum Help
Top
+91-8077163528

यौन उत्पीड़न मुकदमे में बंगाल गवर्नर के विरूद्व सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला कर्मचारी

05-Jul-2024 || By SURESH CHAND SHARMA

यौन उत्पीड़न मुकदमे में बंगाल गवर्नर के विरूद्व सुप्रीम कोर्ट पहुंची महिला कर्मचारी

पश्चिम बंगाल राज्य के राज्यपाल सीबी आनंद बोस के विरुद्ध यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। और राज भवन की एक महिला कर्मचारी ने राज्यपाल के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायलय पहुंच गई है। महिला संविदा कर्मचारी की तरफ से दाखिल की गई याचिका में संविधान के अनुच्छेद 361 में राष्ट्रपति और राज्यपाल को मिली हुई छूट पर संविधान में फिर से विचार करने की शिफारिश की गई है।

याचिका में महिला कर्मचारी ने यह भी कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत राज्यपाल को मिली विशेष छूट यानी इम्यूनिटी की वजह मेरी जैसी पीड़िता के लिए का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में उनके पद पर बने रहने तक मेरे ऊपर हुए अत्याचार के मुकदमे के लिए इंतजार करने के अलावा कोई खुला विकल्प नहीं होगा।

छूट पर भी निर्देश जारी करने की मांग

याचिका में संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत दी गई सभी छूटो को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है, जिसे राज्यपाल दफ्तर के द्वारा किया जा सकता है।
पीड़िता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में पुलिस को घटना की जांच करने और राज्यपाल का बयान दर्ज करने का निर्देश देने के साथ ही उसे और उसके परिवार को सुरक्षा दिए जाने के आदेश दिए जाने की कही गई है। इसके साथ ही महिला के सम्मान को पहुंची ठेस के लिए याचिका में पीड़िता को मुआवजा दिए जाने की गुहार भी सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है।

यह भी पढ़ें

सर्वोच्च अदालत ने NIA को लगाई फटकार, मुकदमे में देरी पर कहा- ‘कृपया न्याय का मजाक न बनाएं’

अरविंद केजरीवाल की बेल को लेकर 150 अधिवक्ताओ ने लिखी CJI को चिट्ठी

चेक बाउंस को लेकर हाईकोर्ट का आया नया आदेश, और अब ऐसे मामलों में नहीं बनेगा केस!

AIBE परीक्षा एप्लीकेशन हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका !

'नौकरी के बहाने किया यौन उत्पीड़न'

पीड़िता की तरफ से दी गई लिखित शिकायत के मुताबिक, राज्यपाल ने उसे नौकरी के बहाने 24 अप्रैल और 2 मई को अपने आवास राजभवन में बुलाया और यौन उत्पीड़न किया।

सर्वोच्च अदालत के सामने पीड़िता की तरफ से पीड़िता ने याचिका में यह भी सवाल उठाया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 361 (2) के मुताबिक, कहा है कि राष्ट्रपति या किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध किसी भी अदालत में कोई आपराधिक कार्रवाई उनके कार्यकाल के दौरान कार्यवाही नहीं शुरू की जा सकती या जारी नहीं रखी जा सकती।

और हालांकि, किसी राज्यपाल के विरुद्ध सिविल वाद के मामलो में राज्यपाल को लिखित में नोटिस जारी किये जाने के दो महीने के बाद कार्रवाई शुरू किए जाने का प्रावधान हैं। संविधान के इस अनुच्छेद पर सवाल उठाते हुए सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल की गई है।

LINK

New Blogs
Category