The requested blog post is not available. Legal Forum Help
Top
+91-8077163528

Sunny Deol पर लगे धोखाधड़ी के आरोप पर उनके वकील रिजवान मर्चेंट ने क्या कहा? प्रोड्यूसर को लेकर दिया बड़ा बयान

04-Jun-2024 || By EDITOR

 निर्माता सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इन सभी आरोपों का आज यानी 1 जून को सनी देओल केवकील रिजवान मर्चेंट ने जवाब दिया है. उन्होंने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सनी देओल का पक्ष रखा. इस दौरान वकील ने एपीबी न्यूज से बातचीत की और कुछ अहम बातों का खुलासा भी किया है.

वकील रिजवान मर्चेंट ने सौरव गुप्ता के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सनी देओल के ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो सभी झूठे और बेबुनियाद हैं

सनी देओल के वकील रिजवान मर्चेंट ने क्या कहा?

रिजवान मर्चेंट ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई FIR और किसी तरह की धाराओं के तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया है और अगर इस मामले में दम होता तो पुलिस बकायदा केस दर्ज करती. रिजवान ने कहा कि कानून सम्मत और अनुबंध के तहत जब सौरव गुप्ता द्वारा सनी को दिये गये पैसे Forfeit (जब्त) कर लिए गये और अनुबंध को टर्मिनेट कर दिया गया, तब जाकर सौरव को यह मामला मीडिया में उछालने का खयाल आया और इससे पहले तक वो चुप थे.


रिजवानमर्चट ने कहा कि सौरव गुप्ता द्वारा लगाये गये इल्जाम उनके क्लायंट को बदनामकरने की एक सोची-समझी साजिश है. वकील रिजवान मर्चेंट ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सनी देओल अपने पास मौजूद तमाम सबूतों के साथ पुलिस के साथ सहयोग करेंगे और सौरव गुप्ता के हर आरोप का जवाब कानूनी तरीके से देंगे.

रिजवान मर्चेंट ने एबीपी न्यूज के सवाल के जवाब में कहा कि सौरव ने अनुबंध का एक पन्ना बदलने और अपनी शर्तें जोड़ने का जो इल्जाम लगाया है, वो सरासर गलत है और अनुबंध की तमाम शर्तें उन्हीं की उपस्थिति और उनकी जानकारी में तैयार की गई और सनी द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम की उन्हें अच्छी तरह से जानकारी थी. रिजवान मर्चेंट ने कहा कि जब हमने सौरव गुप्ता के साथ अनुबंध को टर्मिनेट करने और बाद में पैसे Forfeit करने का नोटिस भेजा तो उन्हें इसमें से किसी का भी कभी कोई जवाब क्यों नहीं दिया.

सनी देओल के साथ दो फिल्में बनाचुके विशाल राणा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे जिन्होंने कहा कि वो सनी देओल के साथ पहले दो फिल्में बना चुके हैं और अब उनकेसाथ तीसरी फिल्म बना रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक प्रोड्यूसर होने के नाते कभी सनी देओल से कोई समस्या पेश क्यों नहीं आई?

विशाल राणा नेकहा कि पहले वे सौरव गुप्ता की कंपनी के साथ उनकी फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाले थे, मगर बाद में सौरव गुप्ता के ही कहने पर ही उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटना पड़ा क्योंकि वो अकेले ही सनी के साथ फिल्म प्रोड्यूस करना चाहते थे.

विशाल राणा ने यह भी कहा कि सनी के कहने पर वो सौरव को इस प्रोजेक्ट में हर तरह की मदद कर रहे थे और ऐसे में वे सनी देओल और सौरव गुप्ता के बीच हुए तमाम तरह के अनुबंधों के खुद ही गवाह हैं जिसमें किसी भी तरह की कोई धांधली नहीं की गई है.

 link


picture: https://www.instagram.com/iamsunnydeol/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ed68cd45-ec7c-4755-a54c-b57e705d76ce



New Blogs
Category