The requested blog post is not available. Legal Forum Help
Top
+91-8077163528

इलाहाबाद हाईकोर्ट: बकरीद पर कुर्बानी पर पुलिस ने जारी किया फरमान

15-Jun-2024 || By EDITOR

मऊ पुलिस बकरीद पर कुर्बानी पर रोक रही  पुलिस

यूपी में पुलिस द्वारा बकरीद के मौके पर कुर्बानी से रोकने जाने की मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई जिसमें गुरुवार को सुनवाई नहीं हो पाई क्योंकि हाईकोर्ट में ज्यादा मुकदमे होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी  बुधवार को होने वाली सुनवाई में यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है लेकिन यूपी सरकार की तरफ से इस मामले में सरकारी वकीलों को जवाब दाखिल करने का कोई आदेश नहीं मिला है

मामला मऊ जिले का है!                    

यह मामला मऊ जिले के सराय थाने का है पुलिस के द्वार मौखिक रूप से प्रचार किया गया है, की ईद पर  किसी भी स्थान पर जनता ने बकरीद पर कुर्बानी दी तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई। पुलिस के इस फरमान के खिलाफ मोहम्मद शाहिद नाम के व्यक्ति ने पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी, जिसमें यूपी सरकार की बेंच ने जवाब मांगा था, लेकिन समय का अभाव होने की वजह से याचिका पर सुनवाई नहीं हुई।  याचिका में कहा गया है कि इस्लाम धर्म को मानने वाले बकरीद पर कुर्बानी देने की रस्म है और यह रस्म कई वर्षों से चली रही है याचिका में कहा गया है कि इस्लाम धर्म को मानने वाले कानूनी नियमों को पूर्व रूप से पालन करते हैं और बकरीद पर कुर्बानी हम सभी अपने घर पर ही किया करते हैं याचिका  कर्ता के  अधिवक्ता ने कहा कि मामले की सुनवाई जल्दी से जल्दी हो क्योंकि बकरीद 17 जून को है

 

खास खबर भी पढ़ें: 


हमारे बारह’ की रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कानूनी दांव-पेंच में उलझी अन्नू कपूर की फिल्म

हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो वकील करेंगे आंदोलन मैनपुरी!

High Court : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की अब सुनवाई छह जून को होगी, हिंदू पक्ष ने जताई आपत्ति